UP News: यूपी के गोंडा में करनैलगंज की पूर्व बसपा विधायक बृज कुंवरि सिंह का शुक्रवार रात निधन हो गया। वह गंभीर बीमारी से पीड़ित थीं, बीते रात उन्होंने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया जिससे बरगदी कोट में शोक की लहर दौड़ गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, लम्बे समय से वह किसी बीमारी से जूझ रही थी। लखनऊ के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। बीते रात उन्होंने अंतिम सासें लीं। कुंवरि बृज सिंह के निधन की खबर मिलते ही उनके आवास पर समर्थक पहुंचने लगे हैं। इससे पहले 23 जनवरी को उनके भाई पूर्व विधायक अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैया की मौत हुई थी।
बता दें की 2007 के विधानसभा चुनाव में कुंवर अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैया ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीता थे, हालाँकि मध्यावधि चुनाव वर्ष 2008 में खुद चुनाव मैदान में ना आकर उन्होंने अपनी बहन कुंवरि बृज सिंह को बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतारा और उन्हें विधायक बनाया। एक ही महीने के अंदर दोनों भाई बहन की मौत से क्षेत्र में शोक की लहार दौड़ गई है।