UP NEWS: यूपी के झांसी में दुल्हन की विदाई के दौरान नजारा ऐसा देखने को मिला जिसे लोग देखकर हैरान रह गए, दूल्हा अपने दुल्हन को विदा करवाने कार में बैठकर गया लेकिन दूल्हे के पिछे लगातार कई बुलडोजरों की लाइन लग गई .जिसे लेकर लोग कई तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।
कई शादियों में हम लोगों ने देखा होगा की लोग अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कई तरीके की कोशिश करते हैं कोई हेलीकॉप्टर से बारात लाता है तो कोई घोड़ी पर सवार होकर शादी में आता हैं लेकिन झांसी के रहने वाले राहुल यादव ने अपनी शादी में कुछ ऐसा किया जिसकी लोगों ने उम्मीद तक नहीं की होगी।
Jhansi: झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र के आजाद नगर में बुलडोजर से दुल्हन की बिदाई !! तेज आवाज में DJ पर बजती म्यूजिक पीछे-पीछे कार में दुल्हा-दूल्हन और उनके पीछे बुलडोजर की लंबी लाइन ! वीडियो वायरल। @jhansipolice #viralvideo #Aurangzeb #GetOutModi #GetOutModiandStalin pic.twitter.com/nGCyYEGK15
— GK News Live युवा जोश, नई सोंच शहर से गांव तक (@GkNewsLive1) February 22, 2025
बता दे कि राहुल यादव की शादी 20 फरवरी को हुई थी, इस विदाई को ख़ास बनाने के लिए उसने दिलचस्प कदम उठाया. जब दुल्हन की विदाई हो रही थी तभी घर के आगे 12 बुलडोजर आकर खड़े हो गए. जिसके बाद पता चला कि ये बुलडोजर तो दुल्हन की विदाई के लिए मँगाए गए हैं, जिन पर दूल्हे के रिश्तेदार और साथी ढोल बाजे के साथ नाच रहे थे.यूपी की यह शादी शोसल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं।