Delhi Latest News: दिल्ली विधानसभा सत्र शुरू होने से एक दिन पहले, रविवार को आम आदमी पार्टी के विधायक दल की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक के बाद, दिल्ली आम आदमी पार्टी के प्रभारी और बाबरपुर से विधायक गोपाल राय ने घोषणा की कि दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कालकाजी से आप विधायक आतिशी को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष (एलओपी) नियुक्त किया गया है।
उन्होंने दोहराया कि आतिशी विधानसभा में विपक्ष की नेता होंगी। इस बैठक में विधानसभा सत्र के एजेंडे पर भी चर्चा हुई। आम आदमी पार्टी मुख्यालय में हुई इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। बैठक में आतिशी, जरनैल सिंह, संजीव झा, वीर सिंह धींगान और प्रवेश रतन समेत कई अन्य विधायक भी उपस्थित रहे।