School Close in Varanasi: महाकुम्भ में उमड़े जन सैलाब के बाद वाराणसी में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है। पहले प्रयागराज, अयोध्या और अब बनारस में लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए डीएम ने स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए हैं।
जिलाधिकारी एस. राजलिंगम के निर्देश के क्रम में वाराणसी में श्रद्धालुओं के आवागमन की असुविधा को ध्यान में रखते हुए एक बार फिर स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है। बता दें की महाशिवरात्रि और महाकुंभ के पलट प्रवाह को देखते हुए वाराणसी के नगर क्षेत्र के कक्षा 1 से 8 तक के परिषदीय सहायता प्राप्त निजी एवं मान्यता प्राप्त सीबीएसई एवं आईसीएसई बोर्ड के सभी विद्यालयों में 25 फरवरी, 2025 तक ऑनलाइन पढ़ाई चलेगी।
बीएसए अरविंद कुमार पाठक के अनुसार, 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का अवकाश रहेगा। वहीं, 27 फरवरी से स्कूल वापस अपने नार्मल रूटीन से चलेगा जिसमें छात्र-छात्राएं विद्यालय में उपस्थित होंगे। आदेश में यह भी कहा गया है कि शिक्षक-शिक्षिकाएं स्कूल में आते रहेंगे।