Guru Randhawa Hospitalized: मशहूर सिंगर से एक्टर बने गुरु रंधावा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘शौंकी सरदार’ की शूटिग में लगे हुए है। लेकिन शूटिग के दौरान उन्हें साथ एक हादसा हो गया। यह घटना तब घटित हुई जब वह एक एक्शन सीन शूट कर रहे थे और अचानक उनको चोट लग गई जिससे वह घायल हो गए। जिसके चलते उनको अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।

गुरु रंधावा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने स्वास्थ्य को लेकर जानकारी दी है। शेयर की गई फोटो में गुरु सर्वाइकल कॉलर पहने नजर आ रहे हैं और उनके चेहरे पर भी चोट के निशान दिख रहे हैं। फोटो के साथ उन्होंने लिखा, मेरा पहला स्टंट, मेरी पहली चोट, लेकिन मेरा हौसला बरकरार है। ‘शौंकी सरदार’ फिल्म के सेट से एक याद हम से जुड़ गई। उन्होने यह भी कहा की, एक्शन करना बहुत मुश्किल काम है , लेकिन अपने दर्शकों के लिए खूब मेहनत करूंगा। गुरु के इस पोस्ट के बाद उनके फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

‘शौंकी सरदार’ फिल्म अगले साल बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। फिल्म में उनके साथ निमरत अहलूवालिया नजर आएंगी। यह फिल्म प्यार, वफादारी और संस्कृति पर आधारित एक खूबसूरत कहानी पेश करेगी। इस फिल्म को गुरु रंधावा की प्रोडक्शन कंपनी 751 फिल्म्स प्रोड्यूस कर रही है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *