Rahul Gandhi:रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ चल रहे मानहानि मामले में सुल्तानपुर की MP-MLA की विशेष अदालत में आज सुनवाई होगी। राहुल गांधी पर गृह मंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने आरोप लगा है। हनुमानगंज निवासी और भाजपा नेता विजय मिश्रा ने वर्ष 2018 में राहुल गांधी के खिलाफ मान हानि का मामला MP/MLA कोर्ट में दर्ज कराया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि कर्नाटक चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने गृह मंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, इससे मैं आहत हुआ हूं।
कई बार राहुल गांधी कोर्ट में पेश नहीं हुए ।इसके बाद राहुल गांधी को कोर्ट ने बयान दर्ज करने के लिए बुलाया। कई तारीख पड़ने के बाद बीते 26 जुलाई को राहुल कोर्ट में पहुंचे और उन्होंने अपना बयान दर्ज कराया था। राहुल गांधी ने कोर्ट में अपने आप को निर्दोष बताया था, कहा था मेरे खिलाफ साजिश हो रही है। इसके बाद कोर्ट ने साक्षय पेश करने को कहा था।
12 अगस्त को सुनवाई की तिथि थी, जहां विशेष कोर्ट के जज अवकाश पर रहे और सुनवाई टल गई। इसके बाद 23 अगस्त को मामले में सुनवाई इस कारण टली कि वादी मुकदमा भाजपा नेता विजय मिश्रा के अधिवक्ता संतोष पांडेय ने प्रार्थना पत्र दिया की उनका वादी अस्वथ्य है।