UP: यूपी विधानसभा में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव पर टिप्पणी को लेकर बीते दिन सपा नेताओं ने सदन में जमकर नारेबाजी की। हंगामे पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा की सदन में जो कुछ हुआ उसे नहीं होना चाहिए था।

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना का कहना है की सदन चलाने की जिम्मेदारी सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों की है। दरअसल सोमवार को विधानसभा में सपा सांसद समरपाल सिंह ने प्राइवेट डॉक्टरों के परामर्श शुल्क और जांच आदि के बारे में सवाल किया था। इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था।

समरपाल ने कहा की पूर्व सीएम हमेशा पढ़ाई और दवाई सस्ती होने की तरफदारी करते थे। इस पर स्वास्थ मंत्री ने पलटवार करते हुए कहा की आपने जिनका नाम लिया है, अगर उनकी सारी बातें मानते हो तो उन्होंने दुष्कर्म के मुद्दे पर जो टिप्पणी की थी उसे भी मानो।

यह सुनते ही सपा सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया और वेल पर आकर नारेबाजी करने लगे। विधानसभा अध्यक्ष ने उनसे कहा कि आप बता दीजिए कि स्वास्थ्य मंत्री ने क्या आपत्तिजनक टिप्पणी की है, मैं उसे सदन की कार्रवाई से निकलवा दूंगा। उन्होंने सपा सदस्यों से वापस अपनी जगह पर जाने अपील की। हालाँकि फिर भी सपाइयों की नारेबाजी बंद नहीं हुई जिसके चलते सदन को स्थगित कर दिया गया था।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *