Delhi: कैग की रिपोर्ट आज (25 फरवरी) को दिल्ली विधानसभा में प्रस्तुत की गई, जिसमें दावा किया गया कि आम आदमी पार्टी के शासनकाल में सरकार को 2000 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व नुकसान हुआ। इस रिपोर्ट पर आप विधायक और पूर्व मंत्री गोपाल राय ने प्रतिक्रिया दी।
जांच के लिए पूरी तरह तैयार हैं – गोपाल राय
गोपाल राय ने कहा, “पिछले दो साल से यही हो रहा है। बीजेपी लगातार एजेंसियों का दुरुपयोग कर हमारी सरकार के खिलाफ जांच करवा रही है, लेकिन अब तक एक भी ठोस सबूत नहीं मिला।”
उन्होंने आगे कहा, “असंवैधानिक तरीके से बिना अनुमति के हमारे नेताओं को जेल में डाल दिया गया। सब कुछ आजमा लिया, लेकिन कोई प्रमाण नहीं मिला। सरकार में रहते हुए केवल जांच करवाने से काम नहीं चलेगा। जनता को सुविधा देने का काम करना होगा। महिलाओं को 2500 रुपये महीने की सहायता देनी होगी। सरकार बनने के पहले दिन ही इन्होंने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटा दीं। हम हर तरह की जांच के लिए तैयार हैं।” गोपाल राय ने सवाल उठाया कि “पूरा देश मोदी और अडानी के भ्रष्टाचार की चर्चा कर रहा है। उसकी जांच कब होगी? उस पर भी रिपोर्ट पेश की जाए ताकि सच्चाई और झूठ का पता चल सके।”
जेल भेजने का अधिकार अदालत का है – गोपाल राय
बीजेपी का कहना है कि इस रिपोर्ट के खुलासे के बाद आप नेताओं को जेल हो सकती है। इस पर गोपाल राय ने पलटवार करते हुए कहा, “जेल भेजने का काम अदालत का होता है। अदालत ने अब तक एजेंसियों से सबूत मांगे, लेकिन वे कोई तथ्य पेश नहीं कर सके। इसलिए अदालत ने जमानत दे दी। अगर दोबारा जेल भेजना है तो हम तैयार हैं। फांसी पर लटकाने के लिए भी तैयार हैं, लेकिन सरकार को जनता के कामों से भागने नहीं देंगे।”