Amethi News: अमेठी में आवारा पशुओं से लगातार किसान और लोग परेशान है। जनवरों की बढ़ती संख्या से हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अमेठी, संग्रामपुर, भादर और टीकरमाफी बाजार में सड़कों पर घूम रहे बेसहारा पशुओं से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।


स्थानीय लोगों का कहना है, कि नगर निगम कुछ नहीं कर रहा है,इलाके में कई बाइक सवार और पैदल यात्री को इन पशुओं ने टक्कर मारकर घायल कर दिया हैं। रात के समय आवारा पशु सड़क पर बैठ जाते हैं। जिससे दुर्घटना का खतरा और बढ़ जाता है।

स्थानीय लोगों का कहना है, कि सरकार की तरफ से आवारा पशुओं को गौशालाओं में रखने की योजना है। लेकिन जमीनी स्तर पर कुछ और ही है। लोगों का कहना है कि जिले में कई गौशालाएं सिर्फ कागजों में दिखाई देती हैं। सड़कों पर पशु बेघर घूम रहे हैं। जिससे लोग हादसे का शिकार हो रहें हैं। वहीं लोगों का कहना है कि अगर समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो जन आक्रोश बढ़ सकता है।

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *