Accident: आगरा में एक हृदयविदारक सड़क दुर्घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक डंपर, एक बाइक को कई किलोमीटर तक घसीटते हुए नजर आ रहा है। बाइक के डंपर के नीचे फंसे होने के कारण उसमें से लगातार चिंगारियां निकल रही थीं। राहगीरों ने डंपर चालक को रोकने के लिए शोर मचाया, लेकिन वह नहीं रुका।
तीन युवकों की मौके पर मौत:-
डंपर के नीचे फंसी बाइक में तीन युवक सवार थे, जो चीखते-चिल्लाते रहे, लेकिन चालक ने वाहन नहीं रोका। कुछ ही देर में तीनों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के दौरान बाइक बुरी तरह से डंपर में फंस गई और उसके घर्षण से चिंगारियां उठती रहीं। आसपास मौजूद लोग शोर मचाते रहे, लेकिन डंपर रफ्तार में दौड़ता रहा। घटना बाह थाना क्षेत्र के बसई अरेला के पास हुई, जहां तीन युवक एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वे वाहन के नीचे फंस गए। सड़क पर ब्रेकर आने के बाद बाइक और शव डंपर के नीचे से बाहर निकले।
राहगीरों ने किया विरोध, ड्राइवर की पिटाई:-
हादसे के बाद राहगीरों ने डंपर का पीछा किया और किसी तरह उसे रुकवाया। गुस्साए लोगों ने ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह भी घायल हो गया। बताया जा रहा है कि हादसे में जान गंवाने वाले तीनों युवक फिरोजाबाद के निवासी थे।
पुलिस की प्रतिक्रिया:-
इस मामले पर एसीपी पिनाहट वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि डंपर और बाइक की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई है। घटना के बाद घायलों को एंबुलेंस के जरिए एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया। जहाँ तीनो को मृत घोषित कर दिया गया, यह भयावह दुर्घटना लोगों के बीच आक्रोश का कारण बनी हुई है।