Jharkhand: धनबाद के एक प्रेमी जोड़े ने यह साबित कर दिया कि प्यार किसी परंपरा या रस्मों का मोहताज नहीं होता। न मंदिर, न कोर्ट—इस जोड़े ने अस्पताल में शादी कर सभी को चौंका दिया। लेकिन इससे पहले जो घटनाएँ घटीं, वे और भी चौंकाने वाली थीं।
अस्पताल में रचाई अनोखी शादी:-
शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के मरीज और स्टाफ तब हैरान रह गए जब अस्पताल में भर्ती एक युवक ने अपनी प्रेमिका को बुलाकर वहीं शादी कर ली। दरअसल, इस जोड़े को अपने रिश्ते को लेकर भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा था। इसी तनाव के कारण युवक ने ज़हर खा लिया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जब उसकी तबीयत में सुधार हुआ और उसे सामान्य वार्ड में शिफ्ट किया गया, तब उसने अपनी प्रेमिका को बुलाया और दोनों ने वहीं शादी कर ली।
दो साल पुराना प्रेम-प्रसंग:-
आलोक मंडल और नेहा गुप्ता, दोनों कुमारडुबी के निवासी हैं। आलोक ने बताया कि वे पिछले दो साल से एक-दूसरे से प्रेम करते हैं, लेकिन उनके परिवार इस रिश्ते को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं थे। परिवार के विरोध और दबाव के चलते वे मानसिक रूप से परेशान रहने लगे थे। आलोक ने कहा, “मैं नेहा से बहुत प्यार करता हूँ और उसे कभी किसी परेशानी में नहीं पड़ने दूँगा। अगर कोई मुसीबत आएगी, तो पहले मैं सहूँगा, चाहे वह मेरे परिवार की ओर से हो या उसके।” वहीं, नेहा ने कहा, “जब मुझे पता चला कि आलोक अस्पताल में भर्ती है, तो मैं तुरंत उससे मिलने आ गई। मैं भी उसे बहुत प्यार करती हूँ।”
आत्महत्या की कोशिश के बाद अस्पताल में बढ़ा प्रेम:-
जानकारी के अनुसार, परिवार के विरोध से हताश होकर आलोक ने कुछ दिन पहले कीटनाशक खाकर आत्महत्या की कोशिश की थी। गंभीर हालत में उसे अस्पताल लाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसकी जान बचा ली। इस कठिन समय में नेहा और आलोक का प्रेम और गहरा हो गया। उन्होंने अस्पताल में ही शादी करने का निर्णय लिया और बुधवार को जब आलोक पॉइजन वार्ड में भर्ती था, तब नेहा ने वहाँ पहुँचकर शादी की सभी रस्में पूरी कर लीं।
अस्पताल में हंगामा, लेकिन जोड़े की खुशी बरकरार:-
अस्पताल के अन्य मरीजों, कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने इस अनोखी शादी को देखा और इस पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएँ दीं। कुछ लोगों को यह प्रेम की मिसाल लगी, तो कुछ ने इसे अनुशासनहीनता बताया। शादी के बाद अस्पताल में हंगामा भी हुआ, लेकिन इस जोड़े के चेहरे पर खुशी थी। अब यह जोड़ा अपने नए जीवन की शुरुआत करने के लिए उत्साहित है। परिवारवालों की प्रतिक्रिया अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन यह अनोखी शादी पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गई है।