UP Accident News: शाहजहांपुर में हाल ही में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो ट्रकों के बीच फंसे बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा बरेली-शाहजहांपुर नेशनल हाइवे पर टीपी नगर के पास हुआ, जब डीजल लेकर वापस आ रहे दो बाइक सवार युवकों को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक के पीछे बैठे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
इससे पहले भी शाहजहांपुर में सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। उदाहरण के लिए, मिर्जापुर थाना क्षेत्र के फर्रुखाबाद-बदायूं रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी थी, जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। इन घटनाओं से स्पष्ट होता है कि तेज रफ्तार और यातायात नियमों की अनदेखी के कारण सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं।