Politics: केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले ने आकाश आनंद को बसपा से निकाले जाने पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि, आकाश मायावती जी के पदचिह्नों पर चल रहे थे, लेकिन अब उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया है। ऐसे में उन्हें हमारी पार्टी, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया में शामिल हो जाना चाहिए। हमारी पार्टी में उन्हें पूरा सम्मान मिलेगा। वे बहुजन समाज के मिशन को आगे बढ़ा रहे थे।
साथ ही, अठावले ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि, अखिलेश यादव का स्वभाव अब बदल गया है। वे लगातार महाकुंभ को लेकर टिप्पणी कर रहे हैं, जो उचित नहीं है। वे खुद भी कुंभ में स्नान करने गए थे, लेकिन फिर भी बयानबाजी करते रहे। यह ठीक नहीं था। वे हमारे मित्र हैं, लेकिन अब उनका रवैया बदल चुका है।
इसके अलावा, अठावले ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को महाकुंभ में स्नान करना चाहिए था। वे हिंदू वोट तो चाहते हैं, लेकिन कुंभ में स्नान करने नहीं गए। अगर वे जाते तो योगी सरकार उन्हें सभी सुविधाएं देती, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया, जो सही नहीं था।