UP: अमेठी जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। सोमवार देर रात को एक युवक अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया। इस दौरान महिला के ससुराल वालों ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया और पेड़ से बांधकर उसकी पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो भी बनाया गया, जो अब सोशल मीडिया पर त्तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, इस वीडियो की पुष्टि किसी आधिकारिक स्रोत से नहीं हुई है।
क्या है पूरा मामला?
यह घटना भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र के एक गांव की है। पकड़े गए युवक ने अपना नाम मो. गुलाम बताया, जो जामो इलाके के पूरे सिंह मिश्र गांव का निवासी है। उसने बताया कि उसकी इस महिला से पहले से जान-पहचान थी और वह कई बार महिला के बुलाने पर उससे मिलने आया था। सोमवार को भी महिला ने उसे फोन कर घर बुलाया था, लेकिन इस बार वह पकड़ा गया।
गांव वालों ने युवक को पेड़ से बांधकर पीटा:-
थाना प्रभारी तनुज पाल के अनुसार, महिला का पति घर से बाहर रहता है और वह अपने ससुर इकलाक के साथ रह रही थी। सोमवार रात जब युवक महिला के घर पहुंचा, तो ससुर को संदेह हुआ। उन्होंने पड़ोसी गुड्डू और अन्य लोगों की मदद से युवक को पकड़ लिया और ग्रामीणों ने उसे पेड़ से बांधकर पीट दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गुलाम को छुड़ाकर अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के बाद गुलाम की शिकायत पर महिला के ससुर इकलाक, पड़ोसी गुड्डू और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।