Lucknow: राजधानी लखनऊ के कैसरबाग बस स्टेशन पर सुबह एक संदिग्ध महिला को पांच पाकिस्तान निर्मित पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस को संदेह होने पर जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसके पास से पांच पिस्तौल के अलावा डेढ़ लाख रुपये नकद भी बरामद हुए। यह महिला मेरठ से आई थी।
यह महिला यूपी रोडवेज की बस (संख्या यूपी 78 जेटी 4162) से कैसरबाग बस अड्डे पहुंची थी, जो मेरठ से चली थी। घटना की सूचना मिलते ही एसटीएफ को मौके पर बुलाया गया। एसटीएफ की टीम महिला को अपने साथ ले गई और उससे पूछताछ जारी है।