UP: अमेठी संसदीय क्षेत्र में रेलवे लाइन का मुद्दा एक बार फिर संसद में उठा। अमेठी के सांसद किशोरी लाल शर्मा ने अमेठी और रायबरेली संसदीय क्षेत्रों में रेलवे लाइन और रेल परियोजनाओं की स्थिति को लेकर सरकार से जवाब मांगा।
सांसद का सवाल:-
संसद सत्र के दौरान सांसद ने ऊंचाहार-अमेठी रेलवे लाइन और रायबरेली-महाराजगंज रेलवे लाइन के काम में देरी पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “सरकार बताए कि इन रेलवे परियोजनाओं पर क्या काम चल रहा है और कब तक पूरा होगा?”
विपक्ष का आरोप:-
कांग्रेस प्रवक्ता अनिल सिंह ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार सिर्फ जुमलेबाजी कर रही है और अमेठी के विकास के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा भी सरकार के लिए एक और जुमला साबित हो रहा है। सांसद किशोरी लाल शर्मा ने आश्वासन दिया कि वे अमेठी के विकास के लिए आवाज उठाते रहेंगे और जनता को उनके अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष जारी रखेंगे।