UP: उत्तर प्रदेश एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वाड) की आगरा यूनिट ने फिरोजाबाद ऑर्डिनेंस फैक्टरी में कार्यरत चार्जमैन रविंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है। उस पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने का आरोप है। जांच के दौरान उसके मोबाइल से कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं।
सोशल मीडिया के जरिए हुआ संपर्क
रविंद्र कुमार को आईएसआई ने फेसबुक के माध्यम से अपने जाल में फंसाया। एक महिला, जिसका नाम ‘नेहा शर्मा’ बताया जा रहा है, ने उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। धीरे-धीरे उनकी दोस्ती गहरी होती गई और बातचीत प्यार भरी बातों तक पहुंच गई। शुरुआत में बातचीत फेसबुक मैसेंजर पर होती थी, लेकिन बाद में व्हाट्सएप नंबर एक्सचेंज कर फोन पर संपर्क शुरू हो गया।
गोपनीयता बनाए रखने की चालाकी
रविंद्र ने नेहा का नंबर अपने मोबाइल में अपने फैक्टरी के साथी कर्मचारी के नाम से सेव कर रखा था, ताकि उसकी पत्नी या परिवार के किसी अन्य सदस्य को उस पर शक न हो। इस तरह वह आराम से आईएसआई एजेंट से बातचीत करता रहा।
गुप्त जानकारी लीक करने का आरोप
ऑर्डिनेंस फैक्टरी में इस समय सेना से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा था। आरोप है कि रविंद्र ने व्हाट्सएप के जरिए कई गोपनीय जानकारियां आईएसआई को भेज दीं। हालांकि, जिस नंबर से बातचीत हो रही थी, वह पहले से खुफिया एजेंसियों के रडार पर था। जांच में यह भी सामने आया कि कई गुप्त दस्तावेज भेजने के बाद डिलीट कर दिए गए थे।
मुकदमा दर्ज, जांच जारी
इस मामले में लखनऊ एटीएस थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि रविंद्र ने कितनी संवेदनशील जानकारी लीक की है और क्या उसके संपर्क में और कोई अन्य कर्मचारी भी था।