UP: उन्नाव जिले के बांगरमऊ क्षेत्र में होली के दिन कुछ अराजक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। परंपरागत होली जुलूस के दौरान नशे में धुत युवकों ने शरारती हरकतें कीं और हंगामा मचाया। आरोप है कि ये युवक विशेष समुदाय के घरों के सामने अश्लीलता फैलाने लगे और माहौल को भड़काने की कोशिश की।
पुलिस से भी भिड़े उपद्रवी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उपद्रवियों को शांत करने का प्रयास किया। लेकिन वे पुलिस से भी उलझ गए, जिसके बाद हालात बिगड़ने लगे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा, जिससे भगदड़ मच गई। इस दौरान कुछ ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों को चोटें भी आईं।
गांव में तनाव, भारी पुलिस बल तैनात
उन्नाव के गंज मुरादाबाद इलाके में इस घटना के बाद तनाव व्याप्त हो गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
सीओ का बयान
इस मामले पर सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया ने कहा कि होली के दौरान कुछ युवक शराब के नशे में हुड़दंग मचा रहे थे और अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे। पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वे नहीं माने और फिर से अशांति फैलाने लगे, तो हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया गया। फिलहाल इलाके में स्थिति नियंत्रण में है और शांति बनी हुई है।