Lucknow: राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड थाने में शुक्रवार रात पुलिस और वकीलों के बीच तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई। मामला अधिवक्ता सौरभ कुमार वर्मा के साथ पुलिस द्वारा मारपीट का है, जिसके विरोध में सैकड़ों वकीलों ने थाने में हंगामा और नारेबाजी की।
विवाद की शुरुआत:-
जानकीपुरम निवासी अधिवक्ता सौरभ कुमार वर्मा के अनुसार, उनके तीन परिचित वकील एक मारपीट के मामले में विभूतिखंड थाने पहुंचे थे। आरोप है कि पुलिस ने उन तीनों को हिरासत में ले लिया। जब सौरभ कुमार उनकी पैरवी के लिए थाने पहुंचे, तो पुलिस ने उनके साथ भी बदसलूकी की और बेरहमी से पीटा।
Lucknow के विभूति खंड थाने में अधिवक्ताओं से मारपीट का मामला ! निरीक्षक, उप निरीक्षक सहित 9 पुलिसकर्मी नामजद. अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी केस दर्ज. वकीलों ने थाने में किया था जबरदस्त बवाल. #Lucknow @Uppolice @lkopolice #QuartoGrado #fosstotounel #Balochistan pic.twitter.com/oOOyduLGfZ
— GK News Live युवा जोश, नई सोंच शहर से गांव तक (@GkNewsLive1) March 15, 2025
वकीलों का विरोध प्रदर्शन:-
अधिवक्ता के साथ मारपीट की खबर फैलते ही सैकड़ों की संख्या में वकील थाने पहुंच गए। उन्होंने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की। थाने के भीतर कई बार पुलिस और वकीलों के बीच झड़प भी हुई। रात करीब 9:30 बजे नाराज वकीलों ने आईजीपी चौराहे पर जाम लगा दिया और प्रदर्शन शुरू कर दिया। वकील पीड़ित अधिवक्ता को न्याय दिलाने की मांग कर रहे थे।
एफआईआर दर्ज, मामला शांत:-
कई घंटे चले हंगामे के बाद नौ पुलिसकर्मियों सहित कुछ अज्ञात पुलिस वालों पर एफआईआर दर्ज की गई। इसके बाद वकीलों ने अपना प्रदर्शन समाप्त किया। हालांकि, इस पूरे मामले पर पुलिस अधिकारियों ने कोई बयान देने से इनकार कर दिया है। फिलहाल, स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन इस घटना ने पुलिस और वकीलों के बीच तनावपूर्ण माहौल पैदा कर दिया है।