UP: राजधानी लखनऊ के चिनहट क्षेत्र में मल्हौर स्थित शक्ति अपार्टमेंट में अवैध रूप से रह रहीं 10 विदेशी महिलाओं का मामला सामने आया है। पुलिस ने अपार्टमेंट के मालिक समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
छापेमारी में हुआ खुलासा:-
बुधवार रात पुलिस ने छापेमारी के दौरान पाया कि ये सभी महिलाएं थाईलैंड की निवासी हैं और छह अलग-अलग अपार्टमेंट में रह रही थीं। जब पुलिस ने उनके रहने की वजह पूछी, तो वे कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सकीं। केवल एक महिला ने किराए के दस्तावेज की प्रति प्रस्तुत की।
अपार्टमेंट मालिक भी नहीं दे पाया जवाब:-
पुलिस ने अपार्टमेंट के मालिक शक्ति सिंह से दस्तावेज मांगे, लेकिन वह किराए का एग्रीमेंट और अन्य दस्तावेज पेश नहीं कर सके। एक महिला ने बताया कि यह अपार्टमेंट उसके प्रेमी अर्चित ने दिलवाया था।
पुलिस ने दर्ज किया मामला:-
पुलिस ने अपार्टमेंट मालिक शक्ति सिंह, अर्चित और अन्य के खिलाफ बीएनएस की धारा 61, 318(4), विदेशी अधिनियम 1946 की धारा 14A, 7(1) और विदेशी पंजीकरण अधिनियम 1939 की धारा 5 के तहत मामला दर्ज किया है। छानबीन के दौरान महिलाओं के पासपोर्ट और वीजा तो मिले, लेकिन उनके ठहरने का वैध कारण नहीं मिला। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।