UP: सीतापुर जिले के तंबौर थाना क्षेत्र के रतनगंज गांव में शनिवार को एक भीषण हादसा हुआ। अंतिम संस्कार के लिए शारदा नदी पार कर रही लोगों से भरी नाव अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना का विवरण:-
गांव निवासी दिनेश गुप्ता की शुक्रवार को तालाब में डूबने से मौत हो गई थी। शनिवार को परिजन और गांववाले उनके शव को नाव के जरिए शारदा नदी पार कर अंतिम संस्कार के लिए जा रहे थे। नाव पर अधिक भार होने के कारण वह बीच धारा में पलट गई।
स्थानीय लोगों का रेस्क्यू अभियान:-
हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग नदी के किनारे जमा हो गए और तैराकी जानने वालों ने तुरंत नदी में छलांग लगा दी। छह लोगों को बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया, जहां खुशबू (नीरज की पत्नी), संजय (जगदीश का पुत्र) और 13 वर्षीय कुमकुम को मृत घोषित कर दिया गया।
प्रशासन का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी:-
घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तंबौर में भर्ती कराया गया, जबकि तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उपजिलाधिकारी बिसवां ने बताया कि 16 लोगों की पहचान हो चुकी है, जबकि लापता बच्चा सुरक्षित अपने घर पहुंच गया है। पुलिस और प्रशासन की टीम गोताखोरों की मदद से बचाव कार्य में जुटी है।