Crime: लखनऊ के गोसाईंगंज इलाके में एक महिला के साथ उसके भाई द्वारा दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता ने गोसाईंगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़िता सुशांत गोल्फ सिटी की निवासी है। पुलिस को दी अपनी शिकायत में उसने बताया कि होली के दिन वह अपने भाई से मिलने उसके घर आई थी। रात में बरामदे में सोते समय, शराब के नशे में धुत्त भाई ने उसके साथ जबरदस्ती की। जब पीड़िता ने शोर मचाया, तो आरोपी भाग गया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन आरोपी का कोई पता नहीं चल सका। पीड़िता गहरे सदमे में है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रही है।
पुलिस कार्रवाई:-
गोसाईंगंज के इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार ने बताया कि, आरोपी अकेला रहता है और शराब का आदी है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है और पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि, जाँच के दौरान प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।