Raebareli: यूपी के रायबरेली जिले में सोमवार सुबह एक युवक का शव बाग में पड़ा मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। राहगीरों ने जब शव को देखा तो स्थानीय लोगों को सूचित किया। घटना की जानकारी फैलते ही मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। यह घटना गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के चंदई रघुनाथपुर चौराहे के पास की है।
ग्रामीणों से घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई, जबकि फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए। मृतक की पहचान रामनगर मजरे पोरई गांव निवासी सुरेंद्र कुमार उर्फ लाला (25), पुत्र स्वर्गीय राम बहादुर के रूप में हुई है।
पुलिस न बताया की, युवक के कपड़े फटे हुए थे और गले पर चोट के निशान थे। शव पेड़ के पास झाड़ियों में पड़ा मिला। वहीँ बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया, घरवाले रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे। मृतक की मां, राजकुमारी, ने अपने बेटे की हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाया।