Hathras professor case: हाथरस के पीसी बागला डिग्री कॉलेज में भूगोल विभाग के प्रभारी डॉ. रजनीश का घिनौना कृत्य सामने आया है। पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी प्रोफेसर ने खुद अपने मोबाइल से कॉलेज की छात्राओं के साथ अश्लील वीडियो रिकॉर्ड किए थे। अब तक कुल 59 ऐसे वीडियो बरामद किए गए हैं, जिनमें से कुछ को उन्होंने अश्लील वेबसाइट्स पर भी अपलोड किया था। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
गुमनाम पत्र से हुआ खुलासा
करीब एक महीने पहले केंद्रीय महिला आयोग समेत कई प्रशासनिक अधिकारियों को एक गुमनाम शिकायती पत्र भेजा गया था, जिसमें प्रोफेसर डॉ. रजनीश पर छात्राओं के यौन शोषण के आरोप लगाए गए थे। इस पत्र के साथ 12 आपत्तिजनक तस्वीरें भी संलग्न थीं, जिनमें प्रोफेसर को कॉलेज परिसर में ही छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करते हुए देखा जा सकता है। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।
हाथरस: शिक्षा के मंदिर में छुपा दरिंदा, हाथरस के सेठ पीजी बागला डिग्री कॉलेज का प्रोफेसर रजनीश कुमार 20 साल से छात्राओं का यौन शोषण कर रहा था! 50 से ज्यादा आपत्तिजनक वीडियो और तस्वीरें वायरल होने के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया।#Orry #viralvideo #Grok3 pic.twitter.com/PLULA9Mm33
— GK News Live युवा जोश, नई सोंच शहर से गांव तक (@GkNewsLive1) March 17, 2025
कॉलेज प्रशासन का असहयोग
जांच के दौरान पुलिस ने फोटो में दिख रही छात्राओं की पहचान करने की कोशिश की, लेकिन कॉलेज प्रशासन ने इस मामले में कोई सहयोग नहीं दिया। इसके बावजूद पुलिस ने जांच जारी रखी और कई गवाहों के बयान दर्ज किए। अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह की रिपोर्ट के बाद एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देश पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
छात्राओं को फंसाने की साजिश
जानकारी के अनुसार, डॉ. रजनीश छात्राओं को परीक्षा में अच्छे नंबर देने और नौकरी दिलाने का लालच देकर अपने जाल में फंसाता था। वह खुद ही अपने मोबाइल से अश्लील वीडियो रिकॉर्ड करता था, जिनमें से कई अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं।
छात्राएं दर्ज नहीं करा रहीं बयान
इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने पीड़ित छात्राओं से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन लोक-लाज के डर से अब तक कोई भी छात्रा सामने आकर बयान दर्ज कराने को तैयार नहीं हुई है। पुलिस लगातार प्रयास कर रही है कि इस घिनौने कृत्य के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो और दोषी को सजा मिले।
प्रोफेसर निलंबित, जांच के लिए गठित हुई टीमें
इस घटना के बाद कॉलेज प्रशासन ने आरोपी प्रोफेसर को निलंबित कर दिया है। वहीं, हाथरस पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन विशेष जांच टीमें गठित की हैं, जो आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं।
न्याय की मांग तेज
इस शर्मनाक कृत्य के उजागर होने के बाद छात्रों, अभिभावकों और सामाजिक संगठनों में आक्रोश फैल गया है। लोगों की मांग है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कठोरतम सजा दी जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।