Politics: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार को बसपा प्रमुख मायावती ने मीडिया को संबोधित किया। उन्होंने सामाजिक परिवर्तन और जातिवादी मानसिकता से हटकर बहुजन समाज को सम्मान दिलाने पर जोर दिया। मायावती ने कहा कि आजकल जनहित के मुद्दों की बजाय स्वार्थ की राजनीति हावी हो रही है, जो चिंता का विषय है।
बसपा प्रमुख ने बताया कि होली और रमजान के बीच कार्यकर्ताओं ने कांशीराम की जयंती मनाई, जिससे न केवल प्रेरणा मिली बल्कि कांशीराम के विचार भी लोगों तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि 2007 में बसपा सरकार के दौरान असली सामाजिक परिवर्तन हुआ, जब बहुजन समाज को समानता का अधिकार मिला और उन्हें कुर्सी और चारपाई पर बैठने का सम्मान प्राप्त हुआ।
मायावती ने विपक्षी पार्टियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे बसपा को कमजोर करने की कोशिश कर रही हैं और डॉ. आंबेडकर के विचारों को खत्म करने की साजिश रच रही हैं। लेकिन, बाबा साहेब और कांशीराम ने इन मंसूबों को नाकाम किया, और अब बसपा भी बहुजन समाज के हित में ऐसी जातिवादी पार्टियों के इरादों को सफल नहीं होने देगी।