Ayodhya: अयोध्या में रामपथ स्थित बहुमंजिला त्रिवेणी सदन में मंगलवार को भीषण आग लग गई। इस भवन में डॉरमेट्री, दुकान, रेस्टोरेंट और पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है। आग लगने के बाद धुएं के गुबार को उठते देख आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।

बतादें, अमानीगंज, कोतवाली नगर क्षेत्र में हुई इस घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। पछुवा हवा के कारण आग तेजी से फैलती जा रही है, जिससे हालात और बिगड़ते दिख रहे हैं।

विकास प्राधिकरण के भवन त्रिवेणी सदन का संचालन सुखसागर हॉस्पिटैलिटी द्वारा किया जाता है और यह बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र है। प्राथमिक जांच में एसी में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है। फिलहाल, दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *