Nagpur Violence: नागपुर में हाल ही में हुई हिंसा के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने फिल्म ‘छावा’ को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म ने औरंगजेब के खिलाफ जनता के गुस्से को भड़काया है, जिससे हिंसा की घटनाएं हुई हैं। फिल्म ‘छावा’ छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने मुगल शासक औरंगजेब के खिलाफ वीरतापूर्ण संघर्ष किया था। फिल्म में विक्की कौशल ने संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है, जबकि अक्षय खन्ना ने औरंगजेब का किरदार निभाया है। फिल्म की रिलीज के बाद से ही इसे लेकर विवाद जारी हैं, और मुख्यमंत्री ने इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश करने पर भी चिंता व्यक्त की है।
योजनाबद्ध लग रही हिंसा
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हाल ही में नागपुर हिंसा को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह घटना और दंगा पहले से ही योजनाबद्ध लग रही है। इसके साथ ही उन्होंने माना कि फिल्म ‘छावा’ ने औरंगजेब के खिलाफ जनता के गुस्से को बढ़ा दिया है। हालांकि, उन्होंने सभी नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
हिंसा के दौरान पुलिस पर हमला, कई अधिकारी घायल
सीएम फडणवीस ने कहा कि इस हिंसा के दौरान पुलिस पर हमले किए गए, जो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। हिंसा के दौरान पुलिस के कई अधिकारी घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।