Crime: लखीमपुर खीरी के निघासन क्षेत्र के एक गांव में तीन दिन से लापता 15 वर्षीय किशोरी का शव एक पतले शहतूत के पेड़ की डाल से दुपट्टे के सहारे लटकता मिला। आशंका जताई जा रही है कि उसके साथ दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई।

खेत में मिला शव, ग्रामीणों में दहशत:-
बुधवार को जब मजदूर गन्ना काटने पहुंचे तो किशोरी का शव देखकर घबरा गए। करीब आधे घंटे बाद शव की पहचान हो सकी। मृतका के पिता के अनुसार, उनकी बेटी 17 मार्च को दोपहर में बिना बताए घर से निकल गई थी, जिसके बाद से वह लापता थी। परिवार वालों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन पुलिस को सूचना नहीं दी। बुधवार सुबह करीब 10 बजे मजदूरों ने गांव के पास गन्ने के खेत में एक पतले शहतूत के पेड़ से उसका शव लटका देखा। शव का अधिकांश हिस्सा जमीन से सटा हुआ था, जिससे हत्या की आशंका और गहरा गई।

हत्या या आत्महत्या? उठ रहे कई सवाल:-
शव एक पुराने दुपट्टे से लटका हुआ था, लेकिन पेड़ की टहनी बेहद पतली थी, जिससे संदेह बढ़ गया कि, किशोरी का वजन वह टहनी सहन कैसे कर सकी। शव के पैरों में चप्पल थी, जिसमें से एक टूटी हुई थी। यदि यह आत्महत्या थी तो दोनों पैरों में चप्पल कैसे बनी रही? फांसी लगाने के सामान्य लक्षण भी मौजूद नहीं थे। ना तो शव पर संघर्ष के निशान थे, ना ही जुबान बाहर निकली थी। इससे संदेह गहरा गया कि उसे हत्या के बाद वहां लटका दिया गया हो। परिजनों के अनुसार, किशोरी की मां के पास एक छोटा मोबाइल फोन है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने लाही (सरसों) की मड़ाई करवाने के बहाने कॉल किया था, जिसके बाद किशोरी घर से चली गई और फिर वापस नहीं आई। आशंका है कि हत्या के बाद शव को गांव से एक किलोमीटर दूर लाकर पेड़ से लटका दिया गया।

पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार:-
घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक महेश चंद्र के अनुसार, किशोरी के गले पर निशान मिले हैं, लेकिन शरीर पर किसी अन्य चोट का कोई निशान नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह साफ हो सकेगी। मृतका के परिवार में गम का माहौल है, वहीं गांव में भी घटना को लेकर भय और आक्रोश व्याप्त है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *