UP: राजधानी लखनऊ के आलमबाग बस अड्डे से देर रात अपने भाई के घर जाने के लिए ऑटो में सवार हुई एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई। महिला का शव मलिहाबाद के वाजिदनगर इलाके के एक बाग में बरामद हुआ। उसके गहने, मोबाइल और अन्य सामान गायब थे।
पूरा मामला:-
मिली जानकारी के मुताबिक, मृतिका अयोध्या के रौनाही क्षेत्र की निवासी थी, हाल ही में वाराणसी में नौकरी के लिए इंटरव्यू देकर वापस लौटी थी। मंगलवार रात करीब 1:30 बजे वह लखनऊ के आलमबाग बस अड्डे पहुंचीं और चिनहट स्थित कमता जाने के लिए एक ई-ऑटो बुक किया।
आखिरी कॉल और संदिग्ध गतिविधि:-
महिला ने घर पहुंचने की सूचना अपने भाई को दी और कहा कि, वह 30 मिनट में पहुंच जाएगी। जब वह तय समय पर नहीं पहुंचीं, तो भाई ने 2:35 बजे कॉल किया। महिला ने बताया कि ऑटो चालक गलत रास्ते से ले जा रहा है। जब भाई ने ड्राइवर से बात की, तो उसने रास्ता खराब होने की बात कहकर झांसा दिया। कुछ देर बाद महिला का फोन बंद हो गया।
शव बरामद:-
भाई को महिला ने अपनी लाइव लोकेशन भेजी थी, जो मलिहाबाद के पास की थी। पुलिस ने जांच की तो महिला का शव वाजिदनगर के एक बाग में मिला। शव के गले पर चोट के निशान थे, और कपड़े अस्त-व्यस्त थे, जिससे दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है। भाई की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई। दुष्कर्म की संभावना की जांच के लिए स्लाइड तैयार की गई है। पुलिस ने मामले की जांच के लिए तीन टीमें बनाई हैं और ई-ऑटो चालक की तलाश जारी है।