Crime: मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड में सनसनीखेज तथ्य सामने आए हैं। जांच में पता चला है कि सौरभ की पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने मिलकर इस हत्या को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि साहिल ने हत्या के बाद सौरभ का सिर और कटे हुए हाथ 24 घंटे तक अपने घर में रखे, जबकि मुस्कान उसी कमरे में सोई, जहां सौरभ का धड़ बेड के बॉक्स में छिपाया गया था।
हत्या की योजना:-
साहिल और मुस्कान ने नवंबर 2024 में सौरभ को मारने की योजना बनाई थी। वे यह भी पता कर चुके थे कि गांवों में मरे हुए जानवरों को कहां दफनाया जाता है, ताकि हत्या के बाद शव वहीं छुपाया जा सके। मुस्कान ने फरवरी 2025 में डॉक्टर से नींद की गोलियां लीं और गूगल पर नशे की दवाइयों की जानकारी भी जुटाई। फिर दोनों ने मिलकर मीट काटने के चाकू, उस्तरा और पॉली बैग खरीदे। 3 मार्च को मुस्कान ने सौरभ के खाने में नींद की गोलियां मिला दीं, जिससे वह गहरी नींद में चला गया। सौरभ के सो जाने के बाद मुस्कान ने साहिल को बुलाया और दोनों ने मिलकर चाकू से सौरभ की हत्या कर दी। शव को बाथरूम में ले जाकर गर्दन, हाथ और कलाइयां काट दीं। धड़ को बेड के बॉक्स में रख दिया गया, जबकि सिर और हाथ साहिल अपने घर ले गया। साहिल ने शव के हिस्सों को छुपाने के लिए घंटाघर से एक ड्रम खरीदा, जिसमें उसने सौरभ के कटे हुए अंग डालकर सीमेंट और डस्ट से भरकर सील कर दिया।
वकीलों ने की आरोपियों की पिटाई:-
कोर्ट में पेशी के दौरान वकीलों के एक ग्रुप ने मुस्कान और साहिल पर हमला कर दिया और उनकी पिटाई कर दी। मुस्कान की मां ने कहा कि, उनकी बेटी ही गलत थी, जबकि उसके पिता ने फांसी की मांग की। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और अन्य पहलुओं की पड़ताल जारी है।