UP: संभल में जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली एडवोकेट की गिरफ्तारी को लेकर शहर के वकीलों में आक्रोश देखा गया। सोमवार को वकीलों ने हड़ताल करते हुए पुलिस के खिलाफ मार्च निकाला और आरोप लगाया कि पुलिस ने गलत ढंग से कार्रवाई की है। वकील कचहरी से शंकर चौराहे तक नारेबाजी करते हुए पहुंचे और सदर की रिहाई की मांग की।

इस विरोध प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल भी तैनात रहा। बता दें कि जफर अली एडवोकेट को 24 नवंबर की घटना में साजिश रचने सहित कई आरोपों में गिरफ्तार किया गया था और न्यायालय ने उन्हें जेल भेज दिया है। इसी गिरफ्तारी को लेकर वकीलों ने विरोध जताया।

शहर में बढ़ाई गई सुरक्षा:-
शाही जामा मस्जिद के सदर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने संभल में सुरक्षा कड़ी कर दी है। कई थानों की फोर्स कोतवाली बुला ली गई थी और पीएसी व आरआरएफ की कंपनियों को भी शहर में तैनात किया गया। प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। रविवार शाम को एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई और एडीएम प्रदीप वर्मा ने सुरक्षा बल के साथ शहर में फ्लैग मार्च किया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। अधिकारियों ने किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की सलाह भी दी है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *