Politics: लोकसभा में सोमवार को समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने महिला सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा उठाने का प्रयास करते हुए प्रश्नकाल के दौरान हंगामा किया, जिससे सदन की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही समय बाद दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई।
प्रश्नकाल के दौरान, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शिक्षकों की कमी पर पूरक प्रश्न पूछने के लिए लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की शांभवी का नाम लिया। इसी बीच, समाजवादी पार्टी (सपा) के धर्मेंद्र यादव और अन्य सदस्य पोस्टर लहराते हुए महिला सुरक्षा से संबंधित मुद्दे पर कुछ बोलने की कोशिश कर रहे थे और शोर-शराबा कर रहे थे।
स्पीकर बिरला ने नाराजगी जताते हुए कहा कि सदस्य सदन में पोस्टर न दिखाएं और कार्यवाही में सहयोग करें। उन्होंने चेतावनी दी कि जो सदस्य पोस्टरबाजी करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बिरला ने कहा, ‘‘नए सदन में यह व्यवस्था की गई है कि कोई भी सदस्य पोस्टर या पर्चे लेकर आएगा या ऐसी अमर्यादित हरकत करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।’’ उन्होंने कहा कि संसदीय कार्य मंत्री इन सदस्यों के खिलाफ प्रस्ताव लाएंगे, नहीं तो उन्हें कार्रवाई करनी होगी।
इस दौरान, समस्तीपुर से सांसद शांभवी शोर के कारण अपना पूरक प्रश्न नहीं पूछ पाईं। भाजपा के कुछ सदस्य भी मुद्दा उठाना चाह रहे थे, लेकिन अध्यक्ष ने उन्हें शून्यकाल में बोलने का आश्वासन दिया। हंगामा थमने पर बिरला ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी। इस बीच, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘जो सुनते नहीं, वो पढ़ ही लें।’’