लखनऊ: विक्रम संवत 2082 के उत्सव के रूप में प्रकाशित “वैदिक नव वर्षिका” पत्रिका का आज प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने अपने निज निवास पर विमोचन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि, यह पत्रिका सनातन संस्कृति से युवाओं को जोड़ने का एक अद्भुत माध्यम बनेगी। युवाओं को निराशा एवं हताशा को त्यागकर अपनी क्षमताओं पर अटूट विश्वास जगाना होगा। उन्होंने आगे परम पूज्य शर्मा जी के सपनों को साकार करने के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि, इस तरह के प्रयास समाज को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे।

सनातन संस्कृति से ओतप्रोत पत्रिका:-
“वैदिक नव वर्षिका” पत्रिका में महिलाओं द्वारा गायत्री पूजन, युवा उठो – स्वयं को बदलो, युग बदल जाएगा, स्वामी रामकृष्ण परमहंस की जीवन यात्रा, महाकुंभ 2025, सनातन धर्म का महत्व और युग निर्माण सत्संकल्प जैसे प्रेरणादायक विषयों को शामिल किया गया है। पत्रिका के संपादक ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि, यह पत्रिका सनातन समाज को एकजुट करने और समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने का कार्य करेगी। विमोचन समारोह में उपस्थित सभी विद्वानों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने इस पहल की सराहना की और इसके व्यापक प्रसार की आवश्यकता पर बल दिया।

दीप महायज्ञ कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर:-
इस अवसर पर 29 मार्च को होने वाले दीप महायज्ञ कार्यक्रम की रूपरेखा पर भी चर्चा हुई। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक अभिषेक खरे, अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, संपादक ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, विमर्श कुमार रस्तोगी, सुनील वैश्य, रिद्धि किशोर गौड़, डॉ. शिशिर श्रीवास्तव, मनीष गुप्ता, प्रखर श्रीवास्तव सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार का संकल्प:-
समारोह में उपस्थित वक्ताओं ने सनातन संस्कृति की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, इस तरह की पत्रिकाएँ आने वाली पीढ़ी को अपनी संस्कृति, परंपराओं और जीवन मूल्यों से परिचित कराने में सहायक होंगी। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने अंत में सभी आयोजकों और पत्रिका से जुड़े व्यक्तियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि “युवा अपनी आत्मशक्ति को पहचानें, समाज के लिए कार्य करें, और सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार में योगदान दें।”

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *