Breilly Fire Accident: बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के रजऊ परसपुर स्थित महालक्ष्मी गैस एजेंसी के गोदाम में सोमवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। यहाँ सिलिंडर फटने से भीषण आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सिलिंडर फटने के बाद लगातार कई धमाके हुए, जिससे आसपास का क्षेत्र दहल उठा।

लगातार फटते रहे सिलिंडर, 500 मीटर दूर तक गिरे टुकड़े:-

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, करीब डेढ़ घंटे तक सिलिंडर फटते रहे। धमाकों के साथ सिलिंडर के टुकड़े हवा में उड़कर 500 मीटर तक दूर खेतों में जाकर गिरे। आग की ऊंची लपटों को देखकर गांव में दहशत फैल गई। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसा लग रहा था जैसे कोई ज्वालामुखी फट पड़ा हो। घटना में 350 से अधिक सिलिंडर फटने की आशंका जताई जा रही है।

ट्रक में लगी आग से शुरू हुआ हादसा:-

इंडेन की महालक्ष्मी गैस एजेंसी का यह गोदाम गांव से करीब 500 मीटर दूर स्थित है। एजेंसी के चौकीदार दिनेश चंद्र शुक्ला के अनुसार, गोदाम में सिलिंडर से भरा एक ट्रक खड़ा था, तभी उसके बोनट में आग लग गई। चौकीदार ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग बेकाबू हो गई, जिससे सिलिंडर फटने लगे। आग लगते ही ट्रक चालक और चौकीदार जान बचाकर भाग निकले। वहीँ घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि, सिलिंडरों के फटने से आग बुझाने में काफी दिक्कतें आईं। धमाकों की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि गोदाम में पड़े सिलिंडर के टुकड़े दूर-दूर तक फैल गए।

बड़ा नुकसान, लेकिन कोई जनहानि नहीं:-

एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि दोपहर में सिलिंडर से भरा ट्रक गोदाम में आया था, जिसमें करीब 400 सिलिंडर थे। अनलोडिंग के दौरान आग लग गई, जिससे हादसा हुआ। हालांकि, कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन भारी नुकसान हुआ है। प्रशासन नुकसान का आकलन कर रहा है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *