Accident: लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में पूरे परिवार की जान चली गई। मां की अंत्येष्टि में शामिल होकर लौट रही राधा (27), उसके पति शिवकुमार (30), बेटा शिवांश (8), और ससुर रामौतार (60) की तेज रफ्तार बस से कुचलकर मौत हो गई। हादसे में राधा की 5 साल की बेटी शिवि को मामूली चोटें आईं, जिससे वह बाल-बाल बच गई। ये सभी एक ही बाइक पर सवार थे।
कैसे हुआ हादसा?
संसारपुर निवासी नत्थू की पत्नी विद्यादेवी (65) का लंबी बीमारी के चलते मंगलवार सुबह निधन हो गया था। उनकी बेटी राधा अपने पति और बच्चों के साथ अंतिम संस्कार में शामिल होने मायके आई थी। वापस लौटते समय खुटार रोड पर टेड़वा पुल के पास ऋषिकेश डिपो की तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में शिवकुमार, राधा, उनके बेटे शिवांश और ससुर रामौतार की मौके पर ही मौत हो गई। इस भीषण हादसे में पूरे परिवार की मौत के बाद मासूम शिवि अनाथ हो गई। दुर्घटनास्थल पर रोती-बिलखती बच्ची को देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं।
घटनास्थल पर मदद के लिए पहुंचे लोग:-
हादसे की जानकारी मिलते ही संसारपुर चौकी प्रभारी मोहित पुंडीर और गुरुद्वारे के सेवादार जोगा सिंह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को निजी वाहन और कारसेवा वाहन से गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे परिवार को खत्म कर दिया। आठ साल के शिवांश की मौत से मासूम शिवि अकेली रह गई है। हादसे की भयावहता ने रिश्तेदारों और आसपास के लोगों को गहरे सदमे में डाल दिया।