UP Crime: बाराबंकी में बुधवार रात बदमाशों ने एक फार्म हाउस में हमला कर दिया। फार्म हाउस के मालिक बाबूलाल, उनकी पत्नी खुशी और नौकर अजय को बंधक बनाकर लूटपाट की गई। बदमाशों ने तीन लाख रुपये नकद, जेवर और कीमती सामान लूट लिया। भागते समय वे मालिक की कार और सीसीटीवी डीवीआर भी साथ ले गए।
फार्म हाउस मालिक और नौकर घायल:-
घटना रामनगर थाना क्षेत्र के जुरौंडा गांव की है। सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस का कहना है कि घटना में किसी जानकार व्यक्ति के शामिल होने का शक है। हमले में बाबूलाल (50) और उनके नौकर अजय (45) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें पहले जिला अस्पताल ले जाया गया, फिर हालत बिगड़ने पर लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल रेफर किया गया।
महिला से छेड़छाड़ की कोशिश:-
मालिक की पत्नी खुशी (35) ने आरोप लगाया कि लूटपाट के दौरान बदमाशों ने उनके साथ छेड़छाड़ की कोशिश की। खुद को बचाने के लिए उन्होंने किसी तरह कमरे में बंद होकर अपनी जान बचाई। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।