अखिलेश यादव के गौशाला से दुर्गन्ध वाले बयान पर बीजेपी को उनके ऊपर चढ़ाई करने का मौका मिल गया है। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला है। मौर्य ने अखिलेश के हालिया बयानों के जवाब में कहा कि “ग्वाल के बेटे को गोबर से दुर्गंध” आ रही है, और यह उनकी पार्टी के “समाप्त वादी” में तब्दील होने का संकेत है। यह पलटवार अखिलेश यादव के उस बयान के संदर्भ में आया, जिसमें उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कुछ तंज कसे थे।

मौर्य ने अपने बयान में साहित्यिक अंदाज अपनाते हुए मशहूर लेखक प्रेमचंद की पंक्तियों का सहारा लिया और कहा कि अखिलेश की राजनीति अब अपनी विश्वसनीयता खो चुकी है। उन्होंने यह भी दावा किया कि सपा का भविष्य अंधेरे में है और पार्टी धीरे-धीरे खत्म होने की ओर बढ़ रही है। यह जुबानी जंग उत्तर प्रदेश की सियासत में दोनों नेताओं के बीच चल रहे तीखे वार-पलटवार का हिस्सा है, जो अक्सर सुर्खियों में रहता है।