Lucknow: आगामी चुनावों की तैयारियों के मद्देनज़र मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रनवा ने जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) विशाख के साथ लखनऊ के तहसील मोहनलालगंज स्थित ईवीएम वेयरहाउस का गहन निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान वेयरहाउस के अलग-अलग कमरों का जायजा लिया गया, जिनमें कार्यालय कक्ष, वीवीपैट रूम, और गार्ड रूम शामिल थे।

निरीक्षण के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम हाउस में मौजूद सुरक्षाकर्मियों से संवाद स्थापित कर सुरक्षा प्रबंधन और चुनावी प्रक्रिया से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की सुरक्षा में कोई चूक न हो। इस मौके पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता और प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर ईवीएम वेयरहाउस की सुरक्षा और व्यवस्था की समीक्षा की। अधिकारियों ने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि वेयरहाउस में सुरक्षा मानकों का पालन हो रहा है और आगामी चुनावों के लिए तैयारियां सुचारू रूप से चल रही हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान कहा, “चुनाव की निष्पक्षता और पारदर्शिता हमारी प्राथमिकता है। ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।” इस निरीक्षण से प्रशासनिक अधिकारियों ने यह संदेश दिया कि चुनाव प्रक्रिया को सुरक्षित और सुचारू बनाने के लिए पूरी सावधानी और सतर्कता बरती जा रही है। इस दौरान मुख्य रूप से डी.एम, ए.डी.एम प्रशासन, एस.डी.एम, मस्तीपुर प्रधान सूर्यकुमार द्विवेदी, लखनऊ भाजपा मीडिया प्रभारी अशोक तिवारी, एडवोकेट ऋषि द्विवेदी उपस्थित रहे .

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *