Lucknow: लखनऊ में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक युवक ने निजी अस्पताल की डॉक्टर पर ऑपरेशन के दौरान उसकी पत्नी के पेट में कैंची छोड़ने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित अरविंद कुमार पांडेय ने इस मामले में गाजीपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है और आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
यह घटना इंदिरानगर सेक्टर-सी की है। अरविंद कुमार पांडेय सहकारी समितियां व पंचायत लेखा परीक्षा में उप निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि साल 2008 में उनकी पत्नी संध्या गर्भवती थीं और उन्हें इंदिरानगर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ संध्या ने एक बच्चे को जन्म दिया।
ऑपरेशन के बाद शुरू हुई समस्याएं:-
अरविंद के अनुसार, डिलीवरी के कुछ दिनों बाद ही उनकी पत्नी को पेट में दर्द और अन्य समस्याएं होने लगीं। हाल ही में, 23 मार्च को जब उनकी पत्नी का एक्स-रे कराया गया, तो पेट में एक कैंची होने का पता चला। इसके बाद केजीएमयू के डॉक्टरों ने बुधवार को तुरंत ऑपरेशन कर संध्या के पेट से कैंची निकाल दी। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस जांच जारी:-
इस मामले पर गाजीपुर थाने के इंस्पेक्टर विकास राय ने बताया कि अभी तक कोई औपचारिक तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। मामले की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई जल्द की जाएगी