Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक इंडियन एयर फोर्स के इंजीनियर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान चीफ वर्क इंजीनियर एसएन मिश्रा के रूप में हुई है। मिश्रा की हत्या उस समय हुई जब वह अपने घर में सो रहे थे। देर रात किसी अज्ञात हमलावर ने खिड़की के बाहर से गोली चलाकर उनकी जान ले ली।

पुलिस को शक है कि यह हत्या आपसी रंजिश का नतीजा हो सकती है। यह घटना पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के बम्हरौली इलाके में स्थित कॉलोनी की है। हत्या की खबर मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। इस वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई है।

घटना के संबंध में प्रयागराज के पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) अजय पाल शर्मा ने बताया कि, वह और डीसीपी सिटी घटनास्थल पर पहुंचे और साक्ष्यों का संकलन किया गया। अब तक की जानकारी के अनुसार, इस घटना में एक व्यक्ति शामिल था जिसने गोली चलाई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। चूंकि यह घटना एयरफोर्स परिसर के भीतर हुई है, इसलिए वहां के सुरक्षा मानकों की भी जांच की जा रही है। सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है, और जो भी साक्ष्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *