Ayodhya: रामजन्मभूमि थाना क्षेत्र के कटरा पुलिस चौकी में तैनात एक होमगार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस चौकी के एक कमरे के अंदर उसका शव फंदे से लटकता हुआ मिला। मृतक की पहचान विंध्याचल मिश्र (35) के रूप में हुई, जो खंडासा कंपनी में तैनात थे। प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद के कारण आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है।
रात में ड्यूटी के दौरान घटना:-
होमगार्ड की ड्यूटी रात 12:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक थी। बताया जा रहा है कि ड्यूटी के दौरान वह मोबाइल पर किसी से बातचीत भी कर रहे थे। कुछ समय बाद उन्होंने पुलिस चौकी के कमरे का दरवाजा बंद कर लिया और फांसी लगा ली। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों की मौजूदगी में फॉरेंसिक टीम ने पुलिस चौकी के कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस अधिकारियों का बयान:-
सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी ने बताया कि घटना के समय कमरा अंदर से बंद था और प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। वहीं, कमांडेंट होमगार्ड राघवेंद्र शुक्ल ने भी इस घटना को आत्महत्या बताते हुए कहा कि मृतक खंडासा कंपनी में तैनात थे और इस मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।