UP: हमीरपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। शराब की लत से परेशान पत्नी ने धारदार हथियार से अपने पति की हत्या कर दी। घटना के बाद उसने अपने बेटों को फोन कर घर बुलाया और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की।
कैसी हुई घटना:-
हमीरपुर के मुस्करा कस्बे में रहने वाले अरविंद रैकवार (42) की हत्या उसकी पत्नी अनीता ने कर दी। अरविंद को शराब की लत थी, जिससे पूरा परिवार परेशान था। सोमवार दोपहर वह नशे की हालत में घर आया और अनीता से झगड़ा करने लगा। बात बढ़ने पर अनीता ने सिंघाड़ा काटने वाले बड़े चाकू (बांका) से पति पर हमला कर दिया, जिससे उसकी गर्दन कट गई और मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस की जांच और पत्नी का कबूलनामा:-
हत्या के बाद अनीता ने अपने बेटों को फोन कर तबीयत खराब होने की बात कही। बेटा राजेश जब घर पहुंचा, तो उसने पिता का शव बेड पर पड़ा देखा और मां को पास बैठा पाया। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम को अनीता के चेहरे और दीवारों पर खून के छींटे मिले। पूछताछ में पहले अनीता ने अज्ञात हमलावरों की कहानी गढ़ी, लेकिन बाद में उसने पति की हत्या करने की बात कबूल कर ली।
पारिवारिक स्थिति:-
अरविंद कोल्ड ड्रिंक एजेंसी में काम करता था, जबकि अनीता सिंघाड़े बेचती थी। उनका बड़ा बेटा राजेश फल का ठेला लगाता था और दो छोटे बेटे शिब्बा व दिनेश पढ़ाई कर रहे थे। हत्या के वक्त राजेश बाजार में था और दोनों छोटे बेटे घर के बाहर खेल रहे थे। हमीरपुर की एसपी डॉ. दीक्षा शर्मा ने बताया कि हत्या का कारण पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद था। पुलिस ने अनीता को हिरासत में ले लिया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।