IPL 2025: लखनऊ में भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी (बीआरएसएबीवी) इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आज आईपीएल 2025 का पहला मैच खेला जाएगा। यह मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) और पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के बीच होगा। जिसके चलते शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए कई प्रमुख मार्गों पर डायवर्जन लागू किया गया है। लखनऊ पुलिस के अनुसार, मैच के दिन दोपहर 12 बजे से लेकर समाप्ति तक शहीद पथ और स्टेडियम के आसपास के इलाकों में ट्रैफिक प्रतिबंध और डायवर्जन लागू रहेंगे।
लखनऊ की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पुलिस की ओर से निम्नलिखित व्यवस्थाएं की गई हैं…
कमता-शहीद पथ से स्टेडियम की ओर: इस रास्ते से आने वाले वाहनों को पॉलिटेक्निक क्रॉसिंग और इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान की ओर मोड़ा जाएगा।
कानपुर रोड-शहीद पथ क्रॉसिंग से स्टेडियम: वाहनों को बाराबिरवा और बंगला बाजार क्रॉसिंग की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
उतरेटिया अंडरपास से शहीद पथ: वाहनों को मोहनलालगंज और तेलीबाग की ओर भेजा जाएगा।
हुसड़िया अंडरपास से अहिमामऊ/शहीद पथ: ट्रैफिक को 1090 क्रॉसिंग की ओर निर्देशित किया जाएगा।
बड़े वाहन/बस/कमर्शियल वाहन: शहीद पथ पर इनकी आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।
इसके अलावा, स्टेडियम के 500 मीटर के दायरे में निजी वाहनों और कैब को रुकने की अनुमति नहीं होगी। दर्शकों की सुविधा के लिए पुलिस मुख्यालय और यूपी 112 मुख्यालय के पीछे की सड़क पर अस्थायी पिक-एंड-ड्रॉप स्टैंड बनाया गया है। आपात स्थिति (जैसे एम्बुलेंस या शव वाहन) के लिए ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है।
लखनऊ मेट्रो ने भी मैच के दिन देर रात तक सेवा उपलब्ध कराने की घोषणा की है, ताकि दर्शक आसानी से घर लौट सकें। प्रशासन ने लोगों से वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने और सहयोग करने की अपील की है।