Accident: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर स्थित नोएडा सेक्टर-18 की एक कमर्शियल बिल्डिंग में मंगलवार को भीषण आग लग गई। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। घटना के बाद बिल्डिंग में अफरा-तफरी मच गई और कई लोग जान बचाने के लिए इमारत से कूदते नजर आए।
मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंच चुकी हैं और दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे हैं। आग एक शोरूम में लगी, जो तेजी से फैल गई। दमकल कर्मियों ने हाईड्रोलिक उपकरणों की मदद से ऊपरी मंजिलों तक पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया। प्राथमिकता लोगों की जान बचाने की है, जिसके तहत कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, जबकि कुछ लोग मुंह पर गमछा या रुमाल रखकर बाहर आए।
दमकल विभाग ने बताया कि बचाव कार्य पूरा होने के बाद आग से हुए नुकसान का आकलन किया जाएगा। फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम स्थिति को नियंत्रण में लाने की पूरी कोशिश कर रही है।