Ayodhya: रामनवमी के अवसर पर अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं। प्रवेश मार्गों पर होल्डिंग एरिया बनाए जाएंगे, वहीं राम मंदिर और हनुमानगढ़ी में श्रद्धालुओं के लिए छाया की व्यवस्था होगी तथा उनके सुगम आवागमन के लिए मैटिंग बिछाई जाएगी। सरयू नदी में स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए चेंजिंग रूम और शौचालय की विशेष व्यवस्था पर प्रशासन का ध्यान केंद्रित रहेगा।
व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन मुस्तैद:-
जिलाधिकारी चन्द्रविजय सिंह ने बताया कि, रामनवमी के दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए विशेष प्रबंध किए गए हैं। हनुमानगढ़ी और रामजन्मभूमि के दर्शन के दौरान श्रद्धालुओं को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए पर्याप्त शेड और मैटिंग की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा, शौचालय और पेयजल की समुचित व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।
सुरक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं भी रहेंगी सुलभ:-
नयाघाट पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त संख्या में चेंजिंग रूम बनाए जा रहे हैं। जिले के विभिन्न प्रवेश मार्गों पर होल्डिंग एरिया होंगे ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। महाकुंभ की तर्ज पर व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इस संबंध में राम मंदिर ट्रस्ट के साथ भी चर्चा की गई है, ताकि गर्मी को ध्यान में रखते हुए दर्शन की सुगम व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि रामनवमी का पर्व सदियों से श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक रहा है। सरयू नदी में स्नान की परंपरा को निभाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस वर्ष अत्यधिक गर्मी को देखते हुए अधिक भीड़ उमड़ने की संभावना है, इसलिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पार्किंग की व्यवस्था के साथ होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं। सुरक्षा, स्वास्थ्य, एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सामाजिक संगठनों का भी सहयोग लिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड में रखा गया है और श्रद्धालुओं के लिए शीतल पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।