उन्नाव: G.S. पब्लिक स्कूल, हड़हरा हिलौली में वार्षिक उत्सव बड़े धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिससे समूचा माहौल उल्लासमय हो गया।
कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य शिक्षा मिश्रा और प्रबंधक पूजा मिश्रा के साथ ही तमाम शिक्षकगण व छात्र – छात्राएं उपस्थित रही। मंच संचालन का दायित्व आसु तोष मिश्रा ने निभाया।
विद्यालय की प्रबंधक पूजा मिश्रा ने बच्चों को प्रगति पत्र वितरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा, “बच्चे हमारे भविष्य की नींव हैं। आप सभी को आगे बढ़ते हुए अपने विद्यालय, माता-पिता, प्रदेश और देश का नाम रोशन करना चाहिए।”
इस अवसर पर उपस्थित अभिभावकों और शिक्षकों ने भी बच्चों की उपलब्धियों की सराहना की और उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।