Weather: अप्रैल की शुरुआत के साथ ही उत्तर प्रदेश में तेज धूप और झुलसाने वाली गर्मी का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, इस साल अप्रैल से जून के बीच तापमान सामान्य से अधिक रहेगा और लू (हीटवेव) के दिनों की संख्या में बढ़ोतरी होगी।
दिन में तेज धूप, लोग हुए परेशान:-
राज्य के अधिकांश हिस्सों में मंगलवार को सुबह से ही गर्मी का असर दिखने लगा। जैसे-जैसे दिन चढ़ा, धूप की तीव्रता बढ़ती गई, जिससे लोगों को असहजता महसूस हुई। लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, सोनभद्र, झांसी और आगरा सहित कई इलाकों में दिन का तापमान सामान्य से 1.5 से 2 डिग्री अधिक दर्ज किया गया। मौसम विभाग द्वारा 1993 से 2016 तक अप्रैल से जून के बीच पड़ने वाले लू के दिनों का विश्लेषण किया गया। इस अध्ययन में पाया गया कि इस बार लू के दिनों की संख्या सामान्य से 6-7 दिन अधिक हो सकती है।
पूर्वी व दक्षिणी यूपी में ज्यादा असर:-
विशेषज्ञों के अनुसार, इस साल अप्रैल से जून के दौरान लू का सबसे अधिक प्रभाव दक्षिणी और विंध्य क्षेत्र सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में रहेगा। सोनभद्र, मिर्जापुर, विंध्य क्षेत्र, प्रयागराज, बुंदेलखंड और तराई क्षेत्र में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा। इसके अलावा, रातें भी अपेक्षाकृत गर्म रहेंगी। इस दौरान बारिश भी औसत से कम होने की संभावना है।
सामान्य से अधिक रहेगा न्यूनतम तापमान :-
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के त्रिभुज कुमार सिंह के अनुसार, इस बार ला-नीनो परिस्थितियां तटस्थ हो रही हैं, जिससे बारिश में कमी देखी जा सकती है। तापमान में गिरावट की संभावनाएं बेहद कम हैं, और न्यूनतम तापमान भी सामान्य से अधिक रहने की संभावना है।