Kesari 2 Box Office Collection Day 1: सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई। अब सभी की नजरें अप्रैल में रिलीज होने वाली फिल्मों पर टिकी हैं, खासतौर पर अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ और सनी देओल की ‘जाट’ पर। ‘केसरी 2’ साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। हाल ही में इसका टीजर रिलीज हुआ, जिसे दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। टीजर के बाद फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और भी बढ़ गया है। आइए जानते हैं कि इस फिल्म की ओपनिंग कितनी शानदार हो सकती है।

क्या होगी ‘केसरी 2’ की ओपनिंग?
अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म जलियांवाला बाग नरसंहार की ऐतिहासिक घटना पर आधारित एक कोर्टरूम ड्रामा है। इसमें अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर माधवन मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म को लेकर जबरदस्त बज़ बना हुआ है, जिससे उम्मीद की जा रही है कि यह पहले दिन 7 करोड़ रुपये की ओपनिंग कर सकती है। हालांकि, असली आंकड़े फिल्म की रिलीज के बाद ही सामने आएंगे।

अक्षय कुमार की पिछली फिल्में और ‘स्काई फोर्स’ की ओपनिंग
अक्षय कुमार की कुछ पिछली बड़े बजट की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाईं, लेकिन इस साल की शुरुआत में आई ‘स्काई फोर्स’ को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला। ‘स्काई फोर्स’ ने पहले दिन 12.25 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी और यह साल की 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली फिल्मों में से एक बनी। अब देखना होगा कि ‘केसरी 2’ अपने पहले दिन के कलेक्शन में ‘स्काई फोर्स’ को पीछे छोड़ पाती है या नहीं।

 

‘केसरी चैप्टर 2’ का ट्रेलर कब आएगा?
फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बड़ी खबर यह है कि ‘केसरी चैप्टर 2’ का ट्रेलर 3 अप्रैल को रिलीज होगा। अक्षय कुमार ने एक नया पोस्टर शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा—”1650 गोलियां, 10 मिनट और 1 आदमी जिसने इसके खिलाफ दहाड़ा! भारत को हिलाकर रख देने वाले जलियांवाला बाग नरसंहार की सच्चाई का गवाह बनें। ‘केसरी चैप्टर 2’ का ट्रेलर कल रिलीज होगा। फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।”

 

‘केसरी चैप्टर 2’ में कौन-कौन होंगे?
करण त्यागी के निर्देशन में बनी ‘केसरी चैप्टर 2’ में अक्षय कुमार, सी. शंकरन नायर के किरदार में नजर आएंगे। वहीं, आर. माधवन वकील नेविल मैककिनले की भूमिका निभाएंगे, जबकि अनन्या पांडे दिलरीत कौर के किरदार में होंगी। इस फिल्म को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है। अब देखना यह होगा कि ‘केसरी 2’ बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर पाती है या नहीं!

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *