लखनऊ। प्रदेश के विभिन्न जिलों में कोविड से बचाव के मद्देनजर वैक्सीनेशन की प्रक्रिया जारी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को कानपुर देहात में वैक्सीन लगवाने को लेकर ग्राम प्रधान समर्थकों और ग्रामीणों में हिंसक झड़प हो गई। देखते ही देखते झड़प ने विकराल रूप ले लिया। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम और ग्राम प्रधान समर्थकों पर जमकर पथराव किया, जिसमें कई लोग घायल हो गए। स्वास्थ्य विभाग की टीम अपनी जान बचाकर मौके से भाग निकली। स्वास्थ्य अधिकारियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। गांव में कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

क्या है पूरा मामला?
जनपद कानपुर देहात के भोगनीपुर थाना क्षेत्र के अंसुआपुर गांव में शुक्रवार शाम वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची थी। टीम का आरोप है कि अंसुआपुर ग्राम प्रधान गांव में 17 वर्ष के कम उम्र वालों को जबरन टीका लगवाने का दबाव डाल रहे थे, जबकि ग्रामीण इसका विरोध कर रहे थे। इसी बात पर ग्रामीण और ग्राम प्रधान समर्थक आपस में उलझ पड़े। झड़प में ग्रामीणों ने जमकर पत्थरबाजी की। जिसमें 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। पथराव की सूचना पर गांव में क्षेत्रीय एसडीएम भी पहुंच गए। उन्होंने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया।

मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बताया कि गांव में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। बवाल शांत हो चुका है। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और प्रधान के शिकायती प्रार्थना पत्र पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *