लखनऊ। पश्चिम बंगाल की खाड़ी से निकला ‘यास’ तूफान भले ही उत्तर प्रदेश में अपना ज्यादा असर ना दिखा पा रहा हो, लेकिन उसके आंशिक असर से ही प्रदेश के पूर्वी जिलों में बुधवार से बादल छाए हुए हैं। रुक-रुक कर दिन भर बारिश हो रही है। कमोबेश यही नजारा राजधानी लखनऊ का भी है। यहां सुबह से शुरू हुई बारिश दिन भर चलती रही।बारिश से शहर के कुछ स्थानों पर जलभराव जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। लगातार बारिश और तेज हवाओं से कई पेड़ की डाली भी टूट गई। जिसकी चपेट में आने से विद्युत तार भी क्षतिग्रस्त हो गए। लोगों को बिजली की आवाजाही से जूझना पड़ा। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, शनिवार को भी राजधानी लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के पूर्वी जिलों में बादल छाए रहेंगे। इस दौरान कुछ इलाकों में भारी बरसात होने की भी संभावना है।
मौसम हुआ सुहावना
शुक्रवार को राजधानी में सुबह 4 बजे से जो बारिश शुरू हुई उसका सिलसिला दिनभर चलता रहा। बारिश और बादलों की आवाजाही के कारण लखनऊ का मौसम सुहावना हो गया। ‘यास’ तूफान के कारण प्रदेश के पूर्वी जिलों में जमकर बारिश हुई। ऐसे में बारिश होने से किसानों को काफी राहत मिली है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि ‘यास’ तूफान के कारण उत्तर प्रदेश के मौसम में परिवर्तन हुआ है। इससे राजधानी लखनऊ सहित पूर्वी जिलों में बारिश हो रही है। धीरे-धीरे तूफान का असर समाप्त हो रहा है। आने वाले एक-दो दिनों में मौसम फिर से साफ होगा और तेज धूप निकलने के साथ ही तापमान में वृद्धि दर्ज की जाएगी।
यह भी पढ़ें: संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटका मिला युवक का शव
मई माह में जून-जुलाई का एहसास
पहले तूफान ‘तौकते’ उसके बाद ‘यास’ ने देश के कई तटवर्ती राज्यों में भयंकर तबाही मचाई। लेकिन उत्तर प्रदेश वासियों के लिए यह राहत लेकर आए हैं। मई माह में जहां भीषण गर्मी पड़ती है, वहीं इन तूफानों के कारण मई माह भी प्रदेश वासियों को ज्यादा परेशान नहीं कर पाया। ‘तौकते’ तूफान के कारण उत्तर प्रदेश में हुए मौसम परिवर्तन से लगभग एक हफ्ता बारिश जैसे माहौल बना रहा। उसके बाद आये ‘यास’ तूफान ने भी मौसम में परिवर्तन किया, जिससे पूर्वी उत्तर प्रदेश में जमकर बारिश हो रही है। मई माह में भी जून-जुलाई का एहसास प्रदेश वासियों को हो रहा है।https://gknewslive.com